गोपेश्वर (चमोली)। तहसील चमोली के अन्तर्गत बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर ग्राम सैंजी की समीन्तर्गत कुरालीधार में 16 सिंतबर को समय लगभग 11 बजे पूर्वान्ह में जेसीबी मशीन वाहन संख्या यूके-07-जीए-3258 सड़क से लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने दुर्घटना ग्रस्त जेसीबी की मजिस्ट्रीयल जांच संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली को सौंपी गई है। जॉच अधिकारी/संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी देना चाहता होे तो वह व्यक्ति सात दिनों के अन्तर्गत सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/यायालय तहसील चमोली को दे सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें