गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के तहसील थराली के नलगांव-कफोली मोटर मार्ग पर 15 मार्च को लगभग 12 बजे एक मैक्स वाहन संख्या यूके 11 टीए 0630 सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में चालक सहित 14 व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति रघुवीर सिंह ग्राम कफोली की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के क्रम में इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट थराली को सौंपी गई है। जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट अबरार अहमद ने बताया कि इस दुर्घटना के विषय में कोई व्यक्ति साक्ष्य अथवा जानकारी देना चाहता हो वह स्वयं उपस्थित होकर, डाक या शपथ पत्र के माध्यम से सात के दिन के अन्दर उनके कार्यालय में दे सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें