थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्राम पंचायत सणकोट में रविवार को युवाओं के उन्मुखीकरण के लिए कार्यक्रम रखा गया। जिसमें युवाओं को भविष्य में कैरियर चुनाव को लेकर अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बुटोला ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ शुरू से ही अपना कैरियर का चुनाव करना भी जरूरी है ताकि समय रहते गोल को पाने के लिए तैयारी भी की जा सके। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हरेंद्र सिंह नेगी नेयुवाओं को आर्मी में सेवा देने के लिए प्रेरित किया तथा कैसे तैयारी करनी है उसके विषय में जानकारी दी। शिव सिंह किरमोली ने शिक्षा के साथ स्वरोजगार को कैसे किया जा सकता है उसके विषय में युवाओं को बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीत सिंह बुटोला, सरपंच धनुली देवी, अब्बल सिंह सणकोटी ने अपने विचार रखे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें