गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बीते शुक्रवार से हो रही बारिश और बर्फवारी से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गये है, वहीं जोशीमठ-औली तथा गोपेश्वर-चोपता-उखीमठ, नीती घाटी मोटर मार्ग भी भारी बर्फवारी के चलते रविवार से बंद चल रहे है। हालांकि बीआरओ और लोनिवि मार्ग खोलने में जुडे है लेकिन भारी बर्फवारी में वाहनों के फिसलने के भय से वाहनों की आवाजाही नहीं करवायी जा रही है।
जिले में सोमवार की देर रात्रि से निचले स्थानों पर बर्षा और उपरी भागों में भारी हिमपात हो रह है। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। भारी ठंड के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे है। 15 से अधिक गांवों में भारी हिमपात के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्य भी बमुश्किल से कर पा रहे है। हालांकि प्रशासन की ओर से अधिक बर्फवारी वाले गांवों में एक माह का राशन जमा करवाया गया है लेकिन बावजूद इसके मवेशियों के लिए चारापत्ति लाना ग्रामीणों के लिए एक मुसिबत बना हुआ है। भारी बर्फवारी के चलते जोशीमठ-औली, गोपेश्वर-चोपता-उखीमठ मोटर मार्ग और सीमांत क्षेत्र नीती घाटी का मार्ग बंद चल रहा है जिससे खोलने के लिए बीआरओ की मशीने और मजदूर जुटे हुए है। औली में बर्फवारी देखने के लिए पर्यटक पैदल ही औली पहुंच रहे है।