गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दिवस को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल उन्हीं क्षेत्रों में मान्य होगा जहां मतदान होगा इस दिन संबंधित क्षेत्रों में सभी प्रकार के कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
उत्तराखंड शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जनपद चमोली में 24जुलाई को होगा। इस दिन विकासखंड जोशीमठ, देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ में मतदान होगा। जबकि द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को विकासखंड दशौली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैण संपन्न होगा। मतदान के दृष्टिगत इस दिन को संबंधित विकासखंडों में आने वाले सभी राजकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अर्द्ध-निजी/निजी कार्यालयों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिकों एवं कर्मकारों को मतदान करने हेतु मतदान दिवस पर अवकाश दिया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी अधिकारी एवं संस्थान इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें ताकि सभी मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।