हरिद्वार। तीर्थनगरी का अधिकांश क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण यहां आए दिन जंगली जानवरों की आवाजाही क्षेत्र मं बनी रहती है। रविवार की देर रात भी दो हाथी जंगल से निकलकर चंडीघाट पुल में आ धमके। हाथियों के पुल पर आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। चंडीघाट पुल पर हर समय आवाजाही बनी रहती है। साथ ही हरिद्वार को बिजनौर से जोड़ने का यह मुख्य मार्ग है।
सोमवती अमावस्या का स्नान होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आना शुरू किया। इस कारण से सड़कों पर भीड़ विगत दिन से ही अधिक रही। पहुंच रहे हैं। हाथियों के आने से चंडी घाट पुल क्षेत्र में लोगों में खलबली मच गई। जबकि हाथी कुछ देर बाद जंगल की ओर चले गए। बताते चलें कि राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथियों के झुंड आए दिन रिहायसी क्षेत्रों में दिखाई देते रहते हैं। रविवार देर रात चंडीघाट क्षेत्र से होकर दो टस्कर हाथी पुल पर आ धमके। हाथियों को पुल पर देख आने जाने वाले लोगों के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया। इसके लिए पुलिस ने लोगों को पुल के दूसरी तरफ ही रुकवा दिया। हाथी करीब आधा घंटा पुल पर ही जमे रहे। लोगों के शोर मचाने पर हाथी वापस जंगल लौट गए। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।