जोशीमठ (चमोली)। पैनखंडा युवा संघर्ष समिति की ओर से एक अक्टूबर और दो अक्टूबर को जोशीमठ के रविग्राम वार्ड नौ में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लेकर समिति की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आयोजन समिति के नितिन सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक अक्टूबर को कबड्डी ,खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, बैडमिटंन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरित खेल मैदान को लेकर हुए आंदोलन में सहयोग देने वाले राजनैतिक, सामाजिक और मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें