posted on : October 15, 2024 5:19 pm

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के 125 मातृ-पितृ विहीन और मेधावी छात्र-छात्राओं को पार्वती देवी गंगा राम ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह ने कहा पार्वती देवी गंगा राम ट्रस्ट जो गरीब और मातृ पितृ विहीन और मेधावी छात्र-छात्राओं को बीते दस वर्षों से लगातार अपने पठन पाठन को जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में सहयोग दिया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के इस प्रयास से गरीब असहाय छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। ट्रस्ट  के संस्थापक  कालिका प्रसाद काला ने कहा कि इस ट्रस्ट की स्थापना गरीब, मातृ पितृ विहीन और मेधावी छात्रों को पढ़ने में सहयोग मिल सके जिसमें कुशलानंद भट्ट और सुरेखा शर्मा के सहयोग से दस वर्ष हो गए है। पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि अब तक 727 बेटियों को छात्रवृत्ति दे चुके हैं। उन्होंने कहा इस वर्ष 125 मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को  छात्रवृत्ति दी गई। जिससे उनकी पढ़ाई में इस सहायता से सहयोग मिल सके। हमारा उद्देश्य सबको शिक्षा मिले और जो गरीबी के कारण पढ़ नही सकते हैं। ऐसी बेटियों को लगातार दस वर्षों से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। ट्रस्ट ने अब तक इक्कीस लाख रुपये की धनराशि मातृ पितृ एवं मेधावी छात्राओं को व्यय किया जा चुका है। हमारा उद्देश्य शिक्षा को समान स्तर पर लाना है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!