गोपेश्वर(चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर सोनला गांव में वन विभाग बैरियर के पास यात्री बस व डंपर की टक्कर से दोनों वाहनों के चालक घायल हुए है। यात्री बस में सवार सभी यात्री आंध्रप्रदेश के है। यात्रियों को दूसरे वाहन से बदरीनाथ भेजा जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना पर नंदप्रयाग पुलिस चौकी से उप निरीक्षक नितिन बिष्ट मय फोर्स मौके पर पहंचे, बताया कि बदरीनाथ धाम जा रही यात्री बस व नन्दप्रयाग से कर्णप्रयाग की तरफ आ रहे डम्पर में आपसी भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों वाहनों के वाहन चालक घायल हो गए । घायल बस चालक जितेन्द्र कुमार निवासी सुल्तानपुर आदमपुर हरिद्वार को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्साल गोपेश्वर व डम्पर चालक आजम खान पुत्र यामीन निवासी ढालीपुर विकासनगर देहरादून को एंबुलेंस की सहायता से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भिजवाया गया है। बस में सवार सभी 33 यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्री बिशाखापट्टनम आन्ध्रप्रदेश के रहने वाले है । सभी यात्रियों को साकेत होटल सोनला में ठहराया गया है। ट्रैवल एजेन्सी के मालिक से सम्पर्क कर दूसरे वाहन से यात्रियों को बदरीनाथ भेजा जा रहा है।