गोविंदघाट (चमोली)। हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार घांघरिया में पथ प्रकाश की सुविधा मिल सकेगी। यहां एनटीपीसी की ओर से घांघरिया पड़ाव के दोनों ओर एक किमी तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। जिससे पैदल यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को देर होने की स्थिति में होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सकेगी। बता दें कि इस बार एनटीपीसी की ओर यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की परेशानियों को देखते हुए घांघरिया पड़ाव के दो किमी के दायरे में पथ प्रकाश की व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है। कंपनी की ओर से यहां पैदल मार्ग पर करीब 50 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन की ओर से 2 स्थाई सुलभ शौचालय 18 अस्थाई शौचालय का निर्माण किया जाएगा। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिये शौचालयों के निर्माण से तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी। वहीं एनटीपीसी की ओर से की जा रही पथ प्रकाश की व्यवस्था स आवाजाही में देरी होने की स्थिति में तीर्थयात्रियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें