पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था न होने से अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के कारण आय दिन जाम लग जाता है जिससे राहगिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र की जनता ने नगर पंचायत पोखरी से वाहन पार्किंग बनाने की मांग की है।
कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष कुंवर सिंह चैधरी, रमेश चैधरी सन्तोष चैधरी, विष्णु चमोला, सत्येन्द्र कण्डारी सहित व्यापारियो का कहना है कि नगर क्षेत्र पोखरी में वाहनो के लिये पार्किंग स्थल न होने के कारण लोग अपने वाहनों को सड़क पर आड़े तिरछे खड़े कर देते है जिससे आय दिन जाम लग जाता और राहगिरों को भी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों को बुजुर्गों को हो रही है। उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग निर्माण के लिए नगर पंचायत से कई बार कहा गया है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है।
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत का कहना है कि वाहन पार्किंग के लिए डीपीआर शासन को भेज दी गयी है। धन आवंटन होने पर शीघ्र ही पोखरी में पार्किंग की व्यवस्था कर दी जायेगी।