गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कार्मिकों को पहला रेंडमाइजेशन हो गया है।
बुधवार को 6910 कार्मिकों में से रैण्डमाइजेशन के माध्यम से 1832 कार्मिकों का प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। इसमें 916 पीठासीन अधिकारी और 916 मतदान अधिकारी प्रथम शामिल रहे। बाकी कार्मिकों का प्रशिक्षण द्वितीय चरण में करवाया जाएगा।
निर्वाचन कार्य में नियुक्त इन सभी कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन 8 और 9 जुलाई को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर तथा राजकीय इंटर कॉलेजए गोपेश्वर में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने सभी चयनित कार्मिकों को समय से प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने तथा प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कर इस दौरान अपनी सभी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत शामिल रहे।