गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे के बाधित होने से चमोली में बढी पैट्रोल और डीजल की किल्लत से सोमवार को लोगों को राहत मिल गई है। हालांकि सोमवार को चार दिनों बाद गोपेश्वपर सहित आसपास के पैट्रोल पम्पों पर तेल की आपूर्ति होने के बाद यहां पूरे दिन पैट्रोल पम्प पर जाम की स्थिति बनी रही। जिसके चलते लोगों को जहां आवाजाही में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पुलिस जवानों को यातायात सुचारु करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे के श्रीनगर के पास चमधार और शिव मंदिर में बाधित होने से चमोली जिले के पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल और डीजल का वितरण बंद कर दिया गया था। जिससे यहां वाहन चालकों को साथ अन्य वाहन स्वामियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सोमवार को गोपेश्वर नगर में पैट्रोल पम्प पर तेल का वितरण शुरु होते ही सुबह नौ बजे से जाम लग गया। इस दौरान यहां आम लोगों के साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी जाम के झाम से दो चार होना पड़ा। यहां पैट्रोल पम्प के दोनों ओर करीब एक-एक किलोमीटर तक जाम लगा रहा। इस दौरान यातयात को सुचारु करने में पुलिस के जवानों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
लंबे समय से हो रही पैट्रोल पंप को शिफ्ट करने की मांग
चमोली-ऊखीमठ हाईवे पर स्थित गढवाल मंडल विकास निगम के पैट्रोल पम्प को अन्यत्र स्थापित करने को लेकर वर्षों से स्थानीय लोगों की ओर से मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक भूमि हस्तांतरण न होने से पैट्रोल पम्प का संचालन मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। जहां एक ओर पैट्रोल पम्प नगर की अतिव्यस्त सड़क पर स्थिति है। वहीं पैट्रोल पम्प आबादी की बीचों बीच होने के साथ ही मानक पूर्ण होने से खतरनाक बना हुआ है। स्थानीय निवासी सतेंद्र सिंह, राकेश और भूपेंद्र का कहना है कि जिला प्रशासन को जन समस्या का संज्ञान लेकर पैट्रोल पम्प को अन्यत्र सुरक्षित व सुलभ स्थान पर स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से करनी चाहिए।