गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पांच दिनों से ठप पड़ी पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति रविवार से सुचारु हो गयी है। जिससे बाद वाहन चालक और निजी वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें, कि गोपेश्वर पेट्रोल पंप का संचालन मंगलवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सर्वर में आई खराबी से ठप हो गया था। जिससे नगर क्षेत्र में पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित होने से सार्वजनकि और निजी वाहनों को पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिये 12 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही थी। ऐसे में जहां पम्प पर डीजल की सप्लाई शुक्रवार की सुचारू कर दी गयी थी, वहीं रविवार से पेट्रोल की भी सुचारू आपूर्ति शुरू कर दी गयी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें