बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ और माणा के स्थानीय निवासियों के साथ ही तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम में पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिये दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से धाम में पैट्रोल पम्प का विधिवत संचालन शुरु कर दिया गया है। पूर्व में बदरीनाथ धाम में पम्प न होने के चलते स्थानीय लोगों को पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिये 45 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही थी।
गढवाल मंडल विकास निगम के नवल नेगी और नीलकमल ने बताया कि स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से बदरीनाथ धाम में पैट्रोल पम्प का संचालन शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि धाम में निगम की ओर से 40 हजार लीटर डीजल और 20 हजार लीटर पैट्रोल के भंडार की व्यवस्था की गई है। कोरोना के चलते धाम में बिना औपचारिकता के पम्प का संचालन शुरु कर दिया गया है। साथ ही यात्रा संचालन न होने के चलते यहां वर्तमान में सीमित मात्रा में डीजल और पैट्रोल का भंडारण किया गया है। स्थानीय व्यापारी मनदीप भंडारी, धर्मेंद्र नैथानी, अखिल पंवार, आलोक मेहता और राकेश मेहता का कहना है कि धाम में पैट्रोल पम्प के संचालन से स्थानीय वाहन चालकों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी बड़ी राहत मिल सकेगी।