गोपेश्वर (चमोली)। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पर पर धरना देकर विरोध जताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 30 अप्रैल तक मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर एक मई से प्रतिदिन दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है, वहीं एसोसिएशन ने जिलाधिकारी और सीएमओं के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नथवाल ने कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से स्वास्थ्य मंत्री की ओर से चिकित्सालयों की आवश्यकता और बृहद कार्य दायित्व को देखते हुए फार्मेसिस्ट के पद बढने की घोषणा पर कार्रवाई करने, रिक्त पदों पर पदोन्नति सहित नौ सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। लेकिन सरकार फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की न्यायोचित मांगों की अनदेखी कर रही है। जिसके चलते एसोसिएशन कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन के लिये बाध्य हुई है। बताया कि यदि सरकार की ओर से आगामी 30 अप्रैल तक मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रदेशभर में फार्मासिस्ट एक मई से प्रतिदिन दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को तेज कर देंगें। उन्होंने कहा कि ऐसे में आंदोलन के चलते तीर्थयात्रियों और अन्य लोगांे को होने वाली दिक्कतों की जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर जेएल आर्य, अशोक पंवार, मंजू नेगी, संजय राणा, संजय बिष्ट, एसएस भंडारी, सतीश थपलियाल, बृजमोहन, भादू लाल, प्रकाश ममगांई और संजय कुमार आदि मौजूद थे।