देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सुया गांव के बगडीखोड तोक में पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शीतकाल में लगाये जाने खुमानी, अखरोट और आडू के एक सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह अभी तक 40 से 45 हजार पौधों का रोपण कर चुके हैं और अब वे पहाड़ों के ढालधार बंजर जमीन को भी आबाद करने का कार्य कर रहे है। उनका कहना है कि पहाड़ों की बंजर भूमि में अधिक से अधिक फलदार पौधों का रोपण कर उत्तराखंड को फल पट्टी के रूप में विकसित किया जा सकेगा जिससे आने वाले समय में पर्यावरण का संतुलन के साथ-साथ पहाड़ों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पैदा हो सकेगा। उनका कहना है कि हमें अपने घर अपने गावं मे मेरा घर, मेरा गांव, मेरा बच्चा मेरा पौध के नाम से पर एक-एक पौध अवश्य लगाना चाहिए। जिस से आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सजग होगी।