गोपेश्वर (चमोली)। जिले की गोपेश्वर की रहने वाली कवयित्री सुरभि खनेड़ा को बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति रूद्रपुर की ओर से साहित्य विभूषण और उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बीते 19 नवम्बर को रूद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। इससे पूर्व भी सुरभि को हिन्दी काव्य सृजन एवं हिन्दी के प्रचार-प्रसार के विशिष्ट योगदान के लिए हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किया गया है। सुरभि को मिले इस सम्मान से चमोली जिले का मान बढ़ा है। साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें