पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी ब्लाॅक सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मौजूद थे लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर नाराज बीडीसी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सोमवार को पोखरी के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक का ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी की अध्यक्षता और उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की मौजूदगी आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई तथा इसकी पुष्टि की। उसके बाद बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार किया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी और प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने आरोप लगाते हुए कहा जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने के कारण किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ओर से क्षेत्र पंचायत की बैठकों को इस प्रकार से हल्के में लिया जा रहा है जो सरासर गलत है। उन्होंने क्षेत्र की तमाम ऐसी समस्याऐं है जिनका निवारण जिला स्तर पर ही संभव ऐसे में यदि जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में नहीं आते है तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कैसे हो पायेगा। जिसके कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों सर्वसमिति से क्षेत्र पंचायत बैठक का पूर्ण बहिष्कार किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा, धीरेंद्र राणा, सज्जन सिंह, राधा रानी रावत, पुष्पा चैधरी, देवेंद्र लाल, प्रेम सिंह, सलमा बेगम, ललित मिश्रा, सुभाष रावत, माहेश्वरी रावत आदि मौजूद थे।