चमोली। जिले में गौचर बैरियर पर चैकिंग के दौरान हरियाणा से आये तीन युवकों को हुक्का पीकर हुडदंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। हुक्का जब्त करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी व वापस लौटा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि देवभूमि की पवित्रता, अखंडता को बनाए रखने के लिये मिशन मर्यादा संचालित किया जा रहा है। कहा कि जिले में चमोली धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें