धुमाकोट (पौड़ी गढ़वाल)। नशे के विरूद्ध जनपद पौड़ी पुलिस का अभियान तेजी के साथ चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चैहान के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस ने चैकिंग के दौरान वीरेंद्र राम को दो पेटी अवैध शराब के साथ मझेड़ा बैण्ड, गोलीखाल, धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना धुमाकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में आरक्षी सुभाष, आरक्षी कृष्णानंद रतूड़ी, दीपक चन्द्र आदि शामिल थे।