गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की ज्योतिर्मठ कोतवाली की ओर से मंगलवार की रात्रि को 1.513 किलोग्राम चरस बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही चरस की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त कर दिया गया है।

वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिर्मठ कोतवाली को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और रात्रि के समय आवागमन करते हैं। इस सूचना पर कोतवाली ज्योतिर्मठ और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध वाहन यूके07 एससी 7588 मोटरसाइकिल बुलेट को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, 28 वर्षीय सलुड निवास मनीष राणा और 26 वर्षीय सलुड निवास पंकज सिंह कुंवर से इतनी रात में कहीं जाने के संबंध में पूछताछ की गई, पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उनके कब्जे में रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 1.513 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। दोनों आरोपितों के विरूद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ में मुकदमा पंजीकृत किया गया और चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने स्पष्ट किया है कि, हम अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाना हमारी प्राथमिकता है। चमोली पुलिस की ओर से इस संबंध में सतर्कता बरती जा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!