गोपेश्वर (चमोली)। जिले की कोतवाली चमोली पुलिस ने 7 पेटी चंडीगढ़ की शराब का परिवहन करते वाहन को बरामद किया है। जबकि मामले का अभियुक्त मौके से फरार हो गया है। पुलिस की ओर से अभियुक्त की खोजबीन के लिये सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।जानकारी के अनुसार कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा नंदप्रयाग घाट रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान सेंट्रो कार से 7 पेटी (84 बोतल) चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जबकि अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस की ओर से अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें