पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी का सहयोग करने वाले अन्य अभियुक्त की पुलिस की ओर खोजबीन की जा रही है।
थाना पुलिस के अनुसार ब्लॉक के त्रिशूला गांव निवासी प्रमोद सिंह पुत्र स्व. भीम सिंह की ओर से ऋषिकेश निवासी आकाश सिसोदिया के खिलाफ एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार की धनराशि की ठगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने आकाश सिसोदिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। जिस पर मामले में पूजा सिसोदिया का भी संलिप्त होना पाया गया। मामले में पूजा को भी आरोपी बनाते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरु की। जिस पर बुधवार को पुलिस टीम की ओर से एसओजी की टीम की मदद से पूजा सिसोदिया को उनके निवास आवास विकास कालोनी ऋषिकेश से ठगी के लिये उपयोग किये गये दो माबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले के मुख्य आरोपी आकाश की पुलिस खोजबीन कर रही है। आरोपी को गुरूवार को रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।