गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को पुलिस चैकी गौचर में फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए किसी डा. लक्ष्मण सिंह की ओर से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किये जाने पर शनिवार को रिर्पोटिंग पुलिस चैकी गौचर में शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी का कहना है कि किसी भी नेता के उपर व्यक्तिगत तौर पर आपत्ति जनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। राजनीति में एक दूसरे के कार्यों पर टीका टिप्पणी की जा सकती है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आपेक्ष किया जाना उचित नहीं है और यह स्वच्छ राजनीति के लिए सही नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस मौके पर मुकेश नेगी, जी, सुनील पंवार, अजय किशोर भंडारी, ताजबर कनवासी, संदीप नेगी, विजय प्रसाद डिमरी, सुनील शाह आदि मौजूद थे।