गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण में विगत 10 जुलाई को पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर 32 लाख 19 हजार छह सौ रुपये की चोरी का मामला आया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पर्वतीय क्षेत्र में इस तरह की घटना काफी संवेदनशील मानी जा रही थी। पुलिस ने भी इस मामले में काफी तेजी के साथ काम करना शुरू किया और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एसटीएफ की एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस घटना का अनावरण करते हुए इसमें शामिल दो अभियुक्तों को काशीपुर से तथा एक अभियुक्त को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। इस घटना में कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चण्डीखेत, रानीखेत अल्मोड़ा (21), नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी चंडीखेत (46) और राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम और थाना चैखुटिया अल्मोड़ा, (21) शामिल थे। इसमें एक कैलाश गिरी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। दिल्ली व चैखुटिया से बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहासरू अभियुक्त कैलाश नेगी के बारे में जानकारी मिली कि यह थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली एवं थाना चैखुटिया अल्मोड़ा से पूर्व में बाईक चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस की इस सफलता पर महानिदेशक की ओर से इसमें शामिल पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।