महाविद्यालय गोपेश्वर के सात दिवसीय शिविर का मंडल में हुआ शुभारंभ
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित संस्कृत महाविद्यालय में महाविद्यालय गोपेश्वर की ओर से गुरूवार को एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नताशा सिंह स्वयं सेवियों को कानून की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी, ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। गोष्ठी में महिलाओं के कानूनी अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप ना रहें अपनी शिकायत और समस्या शीघ्र नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नम्बर-112 पर दर्ज करायें, पुलिस की ओर से शीघ्र कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी नेयुवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन तथा दुष्प्रभाव के चलते छात्र-छात्राओं को नशे, मादक द्रव्यों और ड्रग्स के दुष्परिणामों के संबंध में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और प्राचार्य डा. आरके गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र हमेशा देश के लिए सजग एवं समर्पित रहते हैं यह महाविद्यालय की मुख्यधारा के छात्र है कॉलेज में किसी भी प्रकार की गतिविधि हो उनमें एनएसएस का छात्र हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता है चाहे वह ब्लड डोनेशन की क्षेत्र में हो आपदा की समय हो या चुनाव में सामाजिक सहयोग के रूप में समाज नई नव जागरूकता लाने का काम भी यह छात्र करते रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एनएसएस के छात्रों का मुख्य लक्ष्य समाज में आपसी भाईचारा उत्पन्न करना व समाज में हो रही समस्याओं की ओर आमजन का ध्यान बढ़ाना। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना लोहानी ने किया। कार्यक्रम के दौरान एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी, चैकी प्रभारी मण्डल राजनारायण व्यास और प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय जगदीश प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद थे।