गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने मंगलवार को गोपेश्वर में जन संवाद, पुलिस सम्मेलन के दौरान कहा कि पुलिस को समाज के प्रति अपनी उपयोगिता साबित करनी है। गरीब, असहाय व पीड़ित की मदद करना हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए। जिसके लिए हमे यह वर्दी मिली है। आम आदमी को थाने में आने से डर नहीं लगना चाहिए बल्कि उसे गर्व महसूस होने से साथ ही न्याय मिलने की आस उसके अंदर पैदा हो।
पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमीर आदमी को तो न्याय आसानी से मिल जाता है। उसे न्याय पाने के लिए मसकत करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन गरीब, असहाय व पीड़ित को न्याय मिले इसकी जरूरत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज हित के लिए बनी है। हमारी वर्दी देखकर लोगों को डरना नहीं चाहिए बल्कि जहां पर हम खड़े हो जायं वहां पर लोगों को लगना चाहिए कि अब न्याय होगा। उन्होंने कहा कि हमें पुलिस की छवि को बेहतर बनाना होगा और यदि पुलिस की छवि पर किसी प्रकार का भी दाग लगता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के कल्याण के लिए उन्होंने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद कई योजनाऐं बनायी है और आगे भी और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान आदि मौजूद थे।
जन संवाद में सुनी समस्या व सुझाव
पुलिस महानिदेशक ने जन संवाद के दौरान लोगों के सुझाव के साथ ही समस्या भी सुनी। जन संवाद में युवाओं में बढ़ते नशे, ड्रग्स, यातायात व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है साथ ही अभिभावकों को भी इसके प्रति सजग होने की आवश्यकता है। उन्होंने चमोली जिले के देवाल, घाट, नारायणबगड आदि स्थानों पर पुलिस चैकियांें को अपग्रेड करने की बात भी कही। चारधाम यात्रा काल में जाम की स्थिति से निपटने के सुझावों व यात्रियों को बेहतरीन सुविधा दिये जाने के लिए कार्य योजना बनाये जाने की बात भी कही। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि मार्च में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ताकि सिपाहियों की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने जाम की स्थिति के बारे में बोलते हुए कहा कि लोगों को अपने होटल, घरों के पास पार्किंग की व्यवस्था भी करनी होगी ताकि वाहन अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़े न रह सके साथ ही नगरपालिका, पंचायतों को भी पार्किंग की व्यवस्था पर जोर देना होगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल, बचन लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, नरेंद्र भारती, मोहन सिंह नेगी, प्रेम बल्लभ भट्ट, चाइल्ड हेल्प लाइन की समन्वयक प्रभा रावत आदि ने अपने सुझाव रखे।