कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी व क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण में एवं AHTU प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक (वि. श्रेणी) कृपाल सिंह के द्वारा एक अज्ञात महिला कोतवाली श्रीनगर के श्रीकोट बेस हॉस्पिटल में जिनकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी। मृतक महिला मंजू पत्नी रंगराजन निवासी- कबूडमपालयम, थाना चुलीपुर, कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश का पंचायतनामा लावारिश में 13 मार्च 2022 को मूर्तिव किया गया था।
ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी द्वारा उक्त महिला को हॉस्पिटल में दाखिल करने वाले व्यक्ति वीरबहादुर थापा उर्फ वीरेंद्र बिष्ट पुत्र चंद्रबहादुर, निवासी- गांव पैंडुल,पट्टी पैंडुल,जनपद पौड़ी गढ़वाल को कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से तलाश कर पौड़ी टीम द्वारा वीरबहादुर उपरोक्त द्वारा मंजू थापा उक्त महिला के संबंध में बातचीत की गई तो बताया कि मैं कृष्णा पुत्र महादेव निवासी आर एस पुरम, मकान नम्बर 1001,निकट मुरगन मंदिर, थाना साईंबाबा मंदिर,कोयंबटूर,आंध्रप्रदेश में बतौर गार्ड की नोकरी करता था। मंजू भी मेरे मालिक की श्री कृष्णा स्वीट,जो मिठाई की फैक्टरी में लेबर/कर्मचारी का काम करती थी। मैं मंजू को 10-12 साल से जानता हूँ। मंजू मेरे साथ कोयंबटूर से देव दर्शन के लिए मन्नत मांगने के लिए हरिद्वार व पहाड़ों में आई थी। जिसको मैं दिनाँक 06 मार्च 2022 अपने गॉव ले गया| अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। मंजू को मेरे द्वारा हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया। मैं कुछ समय तो हास्पिटल में मंजू देवी की देखभाल करता रहा, फिर मैं अपने गॉव चला गया। आज 16 अप्रैल 2022 को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा अज्ञात शव रजिस्टर में लगे मृत महिला के फ़ोटो को देखकर शक्ल सूरत से भलीभांति पहचाना। थाने पर रखी पंचायतनामा जिल्द देखकर पढ़ा गया तो पाया कि मंजू का पंचायतनामा 13 मार्च 2022 को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट पौड़ी में भरा गया था। जिसकी शिनाख्त मंजू देवी के रुप में की गयी है।
पुलिस टीम
- प्रभारी AHTU सुमनलता
- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
- उप निरीक्षक कृपाल सिंह
- आरक्षी मुकेश कुमार
- आरक्षी मनोज कुमार
- आरक्षी सुरजीत
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें