नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ कस्बे में लंबे समय से आय दिन लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों व वाहन चालकों के साथ मिलकर यातायात को व्यवस्थित करने को लेकर बैठक की गई।
नारायणबगड के चैकी प्रभारी विनोद कुमार चैरसिया ने बताया कि जिन स्थानों पर आय दिन जाम की समस्या बनी रहती थी उन स्थानों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही प्राइवेट वाहनों के लिए वाहन खडे करने के लिए स्थान नियत किया गया है। ताकि जाम से छुटकारा मिल सके। साथ सुबह आठ बजे से सांय चार बजे तक बाजार में प्राइवेट वाहनों को खड़ा किये जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। चैकी प्रभारी ने जन सामान्य के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें