गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के खोए हुए 60 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। एक विशेष अभियान चलाते हुए, पुलिस ने चोरी हुए और गुम हुए फोन का पता लगा कर उनके स्वामियों को सौंपा गया।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी की ओर से विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 60 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। सर्विलांस सेल चमोली के जवानों ने फोन को उनके मालिकों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, सूचनाएं जारी की और जनता से सहयोग मांगा। उनकी मेहनत और समर्पण के परिणामस्वरूप, दर्जनों खोए हुए फोन बरामद हुए और समय पर लौटाए गए। मोबाइल रिकवरी टीम में उप निरीक्षक ध्वजवीर पंवार, हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल, सिपाही आशुतोष तिवाडी, चंदन नागरकोटी, राजेंद्र रावत, रविकांत शामिल थे।