गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण ब्लाॅक के प्यूरा गांव में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के परिनजों की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को मामले में आरोपी को पुलिस की आरे से न्यायालय में किया गया। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दें कि 20 जून को थाना गैरसैंण को प्यूरा गांव में एक विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली। जिस पर थाना गैरसैण से एसआई सुभाष जखमोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके की स्थिति देखते हुए पुलिस को मामले हत्या का शक हुआ है। वहीं सारकोट गांव निवासी मृतका की पिता गजेंद्र सिंह की ओर मामले में हत्या का मामला दर्ज किया। उनकी ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 19 जून को भरत सिंह जब घर पहुंचा। तो भरत सिंह और उसकी पत्नी बीना के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरु हो गई। इस दौरान भरत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान उसने बीना पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे वह मौके पर घायल हो गई। जिसके बाद भरत सो गया और 20 जून को उसने बीना के परिजनों को उसके आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पुलिस और मृतका के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां कमरे में खून बिखरा हुआ था। साथ ही बीना के चेहरे और शरीर पर मार के निशान पड़े हुए थे। जिस पर पुलिस ने जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा। वहीं मृतका के पिता गजेंद्र सिंह ने गैरसैंण थाने में भरत के लिये खिलाफ हत्या को मामला दर्ज करवाया। मृतका की शिकायत पर पुलिस ने भरत को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।