गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ओर से गुरूवार चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती जूनियर हाईस्कूल नैग्वाड में स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों की भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशन में एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ यानि आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास की थीम पर महिला हेल्पलाइन की ओर से जूनियर हाईस्कूल नैग्वाड़ की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुडाने के साथ पैरों से वार करने आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया और स्कूली छात्राओं को योगा करने, पौष्टिक आहार लेने की जानकारी दी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल-112 बारे में जानकारी दी गयी एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
स्कूली छात्राओं को महिला संबंधी होने वाले साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीके, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम, बैंक फ्रॉड, साइबर क्राइम आदि के संबंध में बताया गया। कोविड के इस मुश्किल समय में सभी छात्राओं को नियमित रूप से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं साफ-सफाई रखने के लिए जागरुक करते हुए मास्क भी वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लता झिंक्वाण, प्रभारी हेल्पलाइन उपनिरीक्षक मीता गुसांई, सिपाही पिंकी, अनीता आदि मौजूद थे। ताइक्वांडो प्रशिक्षण महिला सिपाही उषा राणा ओर नंदी ने दिया।