गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा नकलविहीन कराने पर जोर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से संवाद करते हुए एसपी ने 3 अगस्त को होने जा रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शिता, निष्पक्षता तथा नकलविहीन कराने पर सबका जोर रहना चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से परीक्षा से पूर्व परीक्षा केद्रों का जायजा लेने निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग करनी होगी। फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई गैजेट परीक्षा केंद्र में कोई अभ्यर्थी नहीं ले जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा केंद्र के आसपास असामाजिक गतिविधि अथवा अनुचित संसाधन उपयोग करने की संभावना को रोका जाना चाहिए। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर जोर देते हुए उनका कहना था कियदि किसी अभ्यर्थी या व्यक्ति द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग या प्रयास करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी पंवार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित कोचिंग सेंटर, पुस्तक विक्रेता, स्टेशनरी व फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा के दिन बंद रहेंगी। परीक्षा से पूर्व थाना क्षेत्रों में स्थित होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस तथा धर्मशालाओं की सघन चेकिंग होगी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर फोकस करना होगा। अनुचित साधनों का प्रयोग करने या सॉल्वर गैंग जैसे गिरोह पर नजर रखनी होगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से बिना किसी भय के परीक्षा मे शामिल होने की अपील की है। कहा कि अभ्यर्थियों को इस तरह के अवसर को जाया नहीं करना चाहिए।
