हरिद्वार। कानून को ताक पर रखकर सरेराह झगड़ा कर रहे दो पक्षों के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों का 151 के तहत चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर पुलिस को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को हालांकि फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं मिली, अलबत्ता दो पक्ष आपस में झगड़ा करते जरूर मिले। जिन्हे पुलिसकर्मियों ने काफी समझाने की कोशिश की। जब नहीं माने तो दोनों पक्षों के तीन लोगों अमरीश पुत्र सुमेर चंद,आशीष पुत्र सुनील व अशोक सैनी पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बहादरपुर लक्सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें