गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस ने सड़क किनारे पटरियों पर ठेलियां लगा कर सब्जी और फलों का कारोबार करने वाले दुकानदारों को पटरियों से बहार ठेलियां न लगाने की हिदायत पुलिस ने ठेली संचालकों को दी है। ऐसा करने पर चालान की प्रक्रिया अमल में लाये जाने की चेतावनी दी है।
गुरूवार को जिला मुख्यालय के मुख्या बाजार में थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बाजार में जाम की स्थति न हो इस लिए सड़क पर पटरियों से बाहर ठेलियां लगाने को लेकर ठेला कारोबारियों को चालान किये जाने की चतावनी दी। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेलियां लगाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और कई ठेलियां सड़क को घेरे हुए है। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कई ठेलियां तो स्थाई रूप से खड़ी की गई है। यही नहीं सड़क के किनारे बनायी गई सफेद पट्टिका भी गायब हो चुकी है जिससे यातायात व्यवस्था में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि ठेली संचालकों को हितादय दी गई है कि यथा स्थान ही अपना कारोबार चलाये अन्यथा चालान की प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी।