गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को दिन भर यातायात व्यवस्था से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा है। मंगलवार को मतदान केंद्रों से लौट रहे वाहन और सवारियों को लाने और ले जाने वाले स्थानीय वाहनों के चलते कई स्थानों पर जाम लगा रहा। हालांकि पुलिस जाम को हटाने के लिए मुस्तैदी से लगी रही बावजूद इसके कई स्थानों पर घंटो तक जाम लगा रहा।
मुख्यालय के पठियालधार, हल्दापानी, नैग्वाड, सुभाष नगर, कालेज गेट, पुलिस मैदान के पास जाम लगा रहा। जाम की वजह से पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालाकिं प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र रौतेला की टीम मौके पर मुस्तेद थी। पुलिस को ट्रैफिक ब्यवस्था को दुरस्त करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग संकरा होने से और दोनों और से वाहनों की आवाजाही होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।