गोपेश्वर (चमोली)। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 12 से 26 जून तक चमोली पुलिस की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान के तहत आॅन लाइन निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से सोमवार को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस की ओर से नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज गमशाली छिनका की सृष्टि राणा प्रथम, देव भूमि एकेडमी की दीक्षा नेगी द्वितीय क्राइस्ट एकेडमी की अनुष्का तीसरे स्थान पर रही जबकि निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय तलवाडी की मोनिका चंदोला प्रथम, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की आस्था नेगी द्वितीय तथा महाविद्यालय गोपेश्वर की साक्षी बत्र्वाल तृतीय रही। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।