गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय कर्मचारी महासंघ व नेशनल फैडरेशन ऑफ पोस्टल एम्लॉयीज एशोसिएशन के आह्वान पर गुरूवार को डाक अधिकारी व कर्मचारियों ने गोपेश्वर में प्रदर्शन कर हड़ताल कर एनपीएस बंद कर आपीएसल लागू करने सहित 13 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई। अधिकारी व कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो वे क्रमबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
गुरूवार को गोपेश्वर प्रधान डाकघर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के ग्रुप सी कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 13 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। संघ के अध्यक्ष एमएल कोहली ने कहा कि संघ सरकार से डाकघरों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू करने, एनपीएस को बंद कर पुरानी पेशन योजना लागू करे, जीडीएस कर्मचारियों के लिए गठित कमलेश चंद्र कमेटी की बाकी सभी सिफारिशें लागू करने, वेतन पुनरीक्षण पांच वर्ष में किये जाने, आठवां वेतन आयोग गठित करने तथा सभी ग्रुप बी व सी कर्मचारियों को पांच समयबद्ध प्रोन्नति देने सहित 13 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांग पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया है। जिसे लेकर देशभर के केंद्रीय व डाक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। कहा कि यदि सरकार मांगों पर कार्रवाई नहीं करती तो केंद्रीय संघठनों के निर्देश पर आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर भुवन चंद्र मैखुरी, कुसुम सती, दीपा रावत, अरविंद सिंह, भरत सिंह चैहान, अब्बल सिंह रावत, अंकुर वर्मा आदि मौजूद थे।