गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बुधवार रात्रि के हुई आंधी तूफान के चलते विद्युत लाइन के तार टूटने से गोपेश्वर, जोशीमठ, घाट सहित जिले के बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते जिले में वीरवार को जहां विभागीय कार्यालयों में काम काज ठप पड़ा रहा। वहीं विद्युत से संचालित होने वाले व्यवासाय भी ठप पड़े रहे। हालांकि ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत लाइन सुधारीकरण कर गुरुवार शाम तक आपूर्ति सुचारु करने की है।
चमोली जिले में बुधवार को देर रात्रि करीब नौ बजे अचानक तेज हवाओं के चलने से जिले को सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन कर्णप्रयाग के पास क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद से चमोली के गोपेश्वर, जोशीमठ, घाट सहित जिले के सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। जिसके चलते जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार, सूरज और मनोज का कहना है कि विद्युत आपूर्ति होने के चलते पूरे दिन विद्युत से संचालित होने वाले व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं। वहीं लम्बे समय से बिजली न होने के चलते लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
चमोली जिले को सप्लाई हो रही 66 केवी की लाइन के तार आंधी के चलते टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। रात्रि के समय आंधी और बारिश के चलते लाइन का सुधारीकरण नहीं किया जा सका। गुरुवार सुबह से कर्मचारी लाइन के सुधारीकरण कार्य में जुटे हुए हैं। जल्द ही जिले में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।
कैलाश कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, गोपेश्वर-चमोली।
