गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शुक्रवार की रात्रि से शनिवार की सुबह तक हुई भारी वर्षा के कारण कर्णप्रयाग और गौचर के बीच 66 केवी की लाइन पर तकनीकी खराबी आने के कारण चमोली जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार सुबह छह बजे अपराह्न दो बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि चमोली जिले में हुई भारी वर्षा के कारण कर्णप्रयाग और गौचर के मध्य 66 केवी की लाइन पर फाल्ट आ गया था। जिस कारण इसको सुधारने में काफी समय लग गया। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसे अपराह्न दो बजे के आसपास ठीक कर लिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें