थराली (चमोली)। शनिवार की दोपहर बाद आएं अचानक भारी तूफान के कारण पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों के नागरिकों को करीब 20 घंटों तक अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ा।ऊर्जा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह करीब 10 बजे क्षेत्र में बिजली सुचारू हों पाईं।
शनिवार को अपराह्न बाद आये तूफान के कारण कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ 33 केवी बिजली लाइन बगोली के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल ब्लाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि तूफान थमने के बाद निगम के कर्मी क्षतिग्रस्त लाइन में जुट गए थे किन्तु लाइन अधिक क्षतिग्रस्त होने एवं पोलों को भी नुकसान पहुंचने के कारण शनिवार की रात को उन्हें बिजली सप्लाई करने में सफलता नही मिल सकीै रविवार को तड़के से ही निगम के कर्मी एक बार फिर से लाइन की मरम्मत में जुट गए और प्रातः काल करीब 9.30 बजें उन्हें बिजली आपूर्ति करने में सफलता हासिल हों गई। बताया कि तीनों विकासखंडों के सभी गांवों में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं।