गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गुरूवार को सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही। जिसके चलते जिले में पूरे दिन विद्युत से संचालित होने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों में कामकाज बाधित होता रहा। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि वीरवार को चमोली जिले को सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा में क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते जिले में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की ओर से घंटों की मशक्कत कर यहां विद्युत लाइन का सुधारीकरण कर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें