तपोवन (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन-रैणी में हिमस्खलन से आयी बाढ़ के कारण हुई क्षति के दौरान सीमांत गांव पैंग की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई थी। आपदा के आठ दिन गुजर जाने के बाद भी सोमवार तक भी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है। हालांकि प्रशासन की ओर से इस गांव में ग्रामीणों को रोशनी के लिए सोलर लालटेन उपलब्ध कराये गये है। वहीं मोबाइल चार्ज के लिए एक जनेटर भी मुहैया करवाया गया है।

यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि तपोवन आपदा में तीन हजार मीटर विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त होने से सीमांत गांव पैंग की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। आपदा में 32 पोल, तीन ट्रासफार्मर बह गए थे जिससे तीन किलोमीटर लाईन क्षतिग्रस्त होने से पैंग गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है और लगभग 30 लाख का नुकसान हुआ है।

पैंग गांव के लिए सडक संपर्क और पैदल रास्ते टूट जाने के कारण यहां पर विधुत लाईन विछाने मे बडी कठिनाइयां सामने आ रही है। रास्ता न होने के बावजूद विषम परिस्थितियों मे यहां पर रैणी से पैंग तक किसी तरह ट्रासफार्मर, विद्युत पोल और तार ले जाकर 11 केवी की लाईन बिछाने का काम लगातार जारी है। जिला प्रशासन की ओर से विद्युत लाईन विछाने के लिए लेवर को हैली से भेजा जा चुका है और बहुत जल्द विधुत आपूर्ति वहाल कर दी जाएगी।

पैंग गांव में जिला प्रशासन की ओर से आपदा के बाद सभी परिवारों को सोलर लाइट बांटी गई है। यूपीसीएल के माध्यम से पैंग गांव मे जनरेटर और डीजल की व्यवस्था की गई है जिससे ग्रामीण अपने मोबाइल फोन आदि चार्ज कर पा रहे है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य सभी गांवों मे विद्युत आपूर्ति सुचारू है और पैंग गांव की विधुत लाईन जोडने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही गांव मे विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर लिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!