छह अप्रैल तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर से ली जा सकती है जानकारी
गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को आगामी 10 अप्रैल से तीन जून तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चमोली कर्नल बी बैनर्जी (अप्रा) ने बताया कि भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्र्तीण अथवा इण्टर पास और उम्र 17 वर्ष छह माह से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही अभ्यर्थी का नाम कार्यालय अभिलेखों में भी दर्ज होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी छह अप्रैल तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय चमोली में संपर्क करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें