गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा वर्ष 2021 के लिए कमर कश दी है। जिले में 112 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट में आयोजित परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विगत वर्ष जिले में परिषदीय परीक्षा के लिए 111 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस बार शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर काॅलेज चैपड़ों थराली, राइका पज्याणाखाल गैरसैंण तथा राइका वाण देवाल को नया परिषदीय परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जबकि राइका मोख एवं बासबाडा को मिलाकर राइका मोख तथा राइका जोलाकोट को शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कालेज चैपडों परीक्षा केन्द्र में समायोजित गया है।
आगामी परिषदीय परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारिण को लेकर आयोजित बैठक में प्रस्तावित नए परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक परिस्थितियों एवं मानकों पर गहनता से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर काॅलेज चैपड़ों थराली, राइका पज्याणाखाल गैरसैंण तथा राइका वाण देवाल को भौगोलिक परिस्थितियों तथा मानकों के अनुसार सही पाए जाने पर नया परीक्षा केन्द्र बनाने पर सहमति दी। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में इसी वित्तीय वर्ष में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग को जिला योजना से पर्याप्त धनराशि दी गई है। विद्यालयों में सुविधाओं की सही सही जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि फरवरी से पूर्व सभी बीईओ अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक विद्यालय का स्वयं निरीक्षण करें और वहां पर बिजली, पानी, फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। चेतावनी दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
बोर्ड परीक्षा में 13698 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने बताया कि वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली परिषदीय परीक्षा में 13698 छात्र-छात्राऐं सम्मलित होंगे। हाईस्कूल में 4146 छात्र तथा 3529 छात्राओं सहित कुल 7675 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में शामिल होगें, जिसमें 162 छात्र तथा 128 छात्राऐं व्यक्तिगत है। वही इण्टरमीडिएट परीक्षा में 2912 छात्र तथा 3111 छात्राओं सहित कुल 6023 छात्र-छात्राऐं शामिल होगे। जिसमें 165 छात्र तथा 90 छात्राऐं व्यक्तिगत शामिल है।
किस विकास खंड में बने है कितने परीक्षा केंद्र
विकास खण्ड घाट में 10, थराली में 11, नारायणबगड में 12, कर्णप्रयाग में 17, दशोली में 19, गैरसैंण में 18, देवाल में नौ तथा जोशीमठ व पोखरी में आठ-आठ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सीईओ ने बताया कि इस वर्ष भी 26 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जबकि जिले में कोई भी परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील श्रेणी में नही है।