गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी में स्थित संतानदायिनी माता अनसूया मेले को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। अनसूया माता मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 और 18 दिसंबर को माता अनसूया मेला आयोजित किया जाएगा।
पौराणिक परम्पराओं के अनुसार 17 दिसंबर को मंडल से क्षेत्र की देव डोलियां अनसूया मंदिर में पहुंचेंगी और निसंतान दंपति रात को जागरण कर माता अनसूया की पूजा करेंगी। 18 को दत्तात्रेय जयंती पर अनसूया मंदिर में मेला आयोजित होगा।अनसूया मंदिर के मुख्य पुजारी डा. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को अनसूया मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कई निसंतान दंपति मंदिर में पहुंचने के लिए संपर्क कर रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि इस वर्ष मेले को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।