नई टिहरी। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर टिहरी जिला अधिकारी मयूर दीक्षित एक्शन मोड में दिखे. कमजोर मतदान केंद्रों को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ टिहरी विधानसभा के पोलिंग स्टशनों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से विचार विमर्श कर पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
मंगलवार को टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर कमजोर मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मजबूत बनाने के संकल्प के साथ विचार विमर्श किया. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एसडीएम टिहरी संदीप कुमार के साथ सभी मतदान बूथों की व्यवस्थाओं को देखने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित बीएलओ और तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नई टिहरी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्षा/रूम में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इसी के साथ उन्होंने सभी एसडीएम को अपनी अपनी विधानसभा मे मतदान जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए. कमजोर बूथों को मजबूत बनाने के लिए काउंसलिंग का भी सुझाव दिया. बूथों के निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय विकास भवन के नजदीक बने कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम टिहरी संदीप कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे