गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित सती मां अनुसूया देवी मंदिर में 17 और 18 दिसम्बर (शुक्रवार व शनिवार) को मेले आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर जिसे लेकर यहां मंदिर समिति के साथ ही प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
अनसूया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद राणा और भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि संतान कामना के साथ-साथ भगवती मां अनसूया और दत्तात्रेय भगवान की उपासना के लिए संपूर्ण भारत से लोग यहां आते है। ऐसे में संतान की कामना लेकर आये दंपत्तियों के पंजीकरण, स्नान व पूजा के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से यहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें