कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में रविवार को आयोजित बैठक में वित्त विहीन मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय संगठन ने मान्यता समय पर नहीं मिलने से नाराजगी जताई है। साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनयम के तहत निःशुल्क पढ़ने वाले बच्चों का शुल्क भी अभी सरकार की ओर से विद्यालयों को जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में निजी स्कूल संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं संचालकों ने कहा कि विभाग ओर से स्कूलों को हर वर्ष मान्यता दी जाती है। लेकिन समय पर मान्यता नहीं मिलने के चलते स्कूल संचालकों और अभिभावकों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बैठक में संगठन के अध्यक्ष मनीष डिमरी, सचिव हरपाल, प्रदेश प्रभारी भरत रावत, अरूण मैठाणी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश नेगी, सुभाष चमोली आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें